Oath Ceremony of Judges: दिल्ली हाईकोर्ट के छह नए न्यायाधीश आज लेंगे शपथ

Last Updated 21 Jul 2025 09:21:26 AM IST

Oath Ceremony of Judges: दिल्ली हाईकोर्ट में छह नए न्यायाधीश सोमवार को पद की शपथ लेंगे, जिससे अदालत में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 40 हो जाएगी।


मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय 21 जुलाई को एक समारोह में इन छह नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाएंगे।

शपथ लेने वाले छह न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति वी. कामेर राव, न्यायमूर्ति नितिन वासुदेव साम्ब्रे, न्यायमूर्ति विवेक चौधरी, न्यायमूर्ति अनिल क्षेत्रपाल, न्यायमूर्ति अरुण कुमार मोंगा और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला शामिल हैं।

इन न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण के साथ ही हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 40 हो जाएगी।

हाईकोर्ट में स्वीकृत न्यायाधीशों की संख्या 60 है।

केंद्र सरकार ने 14 जुलाई को  इन छह न्यायाधीशों को उनके संबंधित हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने की अधिसूचना जारी की थी।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment