दिल्ली की तिहाड़ जेल के अस्पताल में विचाराधीन कैदी का खिड़की पर लटका मिला शव

Last Updated 15 Jul 2025 08:29:19 AM IST

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने जेल के अस्पताल की खिड़की से कथित तौर पर फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यहां एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।


तिहाड़ जेल के अस्पताल में विचाराधीन कैदी का खिड़की पर लटका मिला शव

अधिकारी ने बताया कि कैदी रमेश कर्मकार जेल नंबर- चार में बंद था और 28 मई से जेल नंबर - तीन के जेल अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा था।

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात वह फंदे पर लटका पाया गया।

यहां सोमवार सुबह कर्मचारियों को उसका शव मिलने के बाद ये मामला प्रकाश में आया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘कैदी यहां जेल अस्पताल में चिकित्सा देखरेख में था। आधी रात के आसपास वह अस्पताल परिसर में एक खिड़की से लटका पाया गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।’’

उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं और पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment