DU में पढ़ाई हुई महंगी, लॉ कोर्स की फीस दो लाख के पार

Last Updated 13 Jul 2025 09:24:22 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 में पढ़ाई महंगी होने जा रही है। विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में इजाफा कर दिया गया है।


DU में पढ़ाई हुई महंगी, लॉ कोर्स की फीस दो लाख के पार

डीयू ने अपने अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज की फीस में इजाफा कर दिया है। एकबानगी के तौर पर डीयू के पांच वर्षीय बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कोर्स की फीस दो लाख रुपए के पार चली गई है। विविद्यालय ने इन दो कोर्स की फीस बढ़ाकर दो लाख आठ हजार 550 रुपए कर दिया है।

डीयू के कार्यकारी परिषद के सदस्य अमन कुमार ने फीस बढ़ोत्तरी का विरोध करते हुए कहा कि फीस हर बार बढ़ने से बच्चों और अभिभावकों पर बोझ पड़ रहा है। डीयू एक केन्द्रीय विविद्यालय में इस तरह से फीस बढ़ोत्तरी करना यह साबित करता है कि यह एक निजी विश्वविद्यालय बनने की ओर जा रहा है।

उन्होंने बताया कि डीयू ज्यादातर कोर्सेज की फीस में इजाफे का प्रस्ताव कार्यकारी परिषद की शनिवार की हुई बैठक में लाया था, जिसे हरी झंडी दे दी गई है। डीयू ने एमए कोर्सेज और पीएचडी कोर्सेज की फीस में भी इजाफा किया है। डीयू ने पीएचडी कोर्स की फीस आठ हजार 87 रुपए तय किया है।

डीयू ने इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम की फीस 60 हजार 870 रुपए घोषित किया है।  डीयू ने नये सत्र से मास्टर इन टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स की फीस 36 हजार रुपए घोषित की है। डीयू ने यूनिवर्सिटी डेवलपमेंट फंड फीसद और यूनिवर्सिटी फैसिलिटीज एंड सर्विसेज चार्जेस 1500-1500 रुपए तय किया है।

इसी प्रकार ईडब्ल्यूएस सपोर्ट यूनिवर्सिटी फंड का शुल्क 250 रुपए तय किया है। इसका भुगतान हर छात्र को करना होगा जो डीयू में सत्र 2025-26 में दाखिला लेगा।

इसी प्रकार एमए बंगाली व अन्य भाषा कोर्सेज की फीस आठ हजार 87 रुपए तय किया गया है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment