Earthquak: 4.4 की तीव्रता के भूकंप के झटकों से कांपा दिल्ली एनसीआर

Last Updated 10 Jul 2025 09:12:41 AM IST

Earthquak: दिल्ली एनसीआर में आज सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर 4.4 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये।


हरियाणा में झज्जर के समीप 4.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी महसूस किए गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र झज्जर से तीन किलोमीटर उत्तरपूर्व और दिल्ली से 51 किलोमीटर पश्चिम में जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में था।

आज सुबह आए भूकंप से दिल्ली समेत नोएडा और गाजियाबाद में में भूकंप के झटके महसूस किये गये।

मेरठ,फरीदाबाद, बहादुरगढ़ और गुरुग्राम में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये।

भूकंप की तीव्रता 4.4 बताई गयी है। भूकंप करीब 10 सेकेंड तक रहा।

अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।

समयलाइव डेस्क/सुरेन्द्र देशवाल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment