Delhi Rain: दिल्ली में मानसून की पहली जोरदार बारिश, तगड़ा लगा जाम

Last Updated 10 Jul 2025 08:45:08 AM IST

राजधानी में बुधवार शाम को मानसून की सबसे तेज बारिश हुई। लोग इस बारिश का आनंद छत और सड़क पर नहाकर लेते दिखाई दिए।


एक तरफ राजधानीवासियों को इस बारिश ने उमस भरी गर्मीं से राहत दी है तो कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी सामने आई। लोगों को दफ्तरों से घर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग बारिश थमने का इंतजार करते रहे, लेकिन बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी। मजबूरी में लोगों को भीगते हुए जाने को विवश होना पड़ा। ज्यादातर लोगों को घर पहुंचने के लिए मेट्रो, कैब व ऑटोरिक्शा का सहारा लेना पड़ा।

कर्तव्य पथ इंडिया गेट के आसपास का मार्ग पर सड़क पर पानी जमा हो गया। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही। आलम यह रहा कि सड़क पर गाड़ियां रेंगती नजर आई। कार्यालयों के सामने पानी जमा होने से कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग सड़क के रास्ते जाने से परहेज करते हुए मेट्रो की तरफ बढ़ते नजर आए। इससे कई मेट्रो स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई।

उधर एनडीएमसी के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में शुमार कनाट प्लेस, कस्तूरबा गांधी मार्ग, बारखंभा रोड, पंचकुईयां रोड, शिवाजी स्टेडियम मार्ग, अजमेरी गेट, दिल्ली गेट, आईटीओ क्षेत्र तथा नई दिल्ली के ज्यादातार इलाके की सड़कें जलमग्न हो गई। सड़क पर वाहन रेंगते रहे। इस कारण उपरोक्त सभी मागरे पर वाहन रेंगते नजर आए। इस बारिश ने जलभराव से निपटने के एनडीएमसी के दावे खोखले साबित कर दिए। दूसरी तरफ दिल्ली नगर निगम की दर्जनों सड़कों पर पानी जमा हो गया।

इनमें पीरागढ़ी, मंगोलपुरी, सुलतानपुरी, पंजाबी बाग, विवेक विहार, ओखला, शाहीन बाग, अबुल फजल, बर्फखाना, सब्जी मंडी, बाटला हाउस, शामनाथ मार्ग, चंदगीराम अखाड़ा, वजीराबाद, खैबरपास, तिमारपुर, संगम विहार, तुगलकाबाद, अंबेडकरनगर, बदरपुर, जैतपुर, मीठापुर, हरकेशनगर, ओखला इंडस्ट्रीयल एरिया, पटेल नगर, शादीपुर, कालकाजी, पूसा रोड, आजादपुर, जखीरा पुल, किशनगंज अंडरपास, आईएसबीटी कश्मीरी गेट बस आदि इलाके में भी सड़क पर जलभराव देखने को मिला।

कहीं जलभराव न हो, इसको लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री बारिश के दौरान सड़कों पर नजर आए। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा मिंटो रोड ब्रिज के पास पहुंचे, जहां अक्सर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। मंत्री ने दावा किया कि बारिश में मिंटो ब्रिज अंडरपास में जलभराव नहीं हुआ। इतना ही इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment