Delhi Weather:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना

Last Updated 11 May 2025 12:37:19 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है।


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना

दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है तथा अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 74 प्रतिशत दर्ज की गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े के अनुसार, रविवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 154 रहा जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment