विमानों का परिचालन सामान्य, कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं: दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारी

Last Updated 11 May 2025 01:01:24 PM IST

दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि विमानों का परिचालन सामान्य है, लेकिन हवाई क्षेत्र के बदलते परिदृश्य के चलते कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं और सुरक्षा बढ़ाये जाने से सुरक्षा जांच प्रक्रिया में पहले से ज्यादा समय लग सकता है।


भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गई थी, जो अभी भी लागू है।

भारत और पाकिस्तान शनिवार को जमीन, हवा और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलेबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जतायी।

‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डीआईएएल) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करके कहा, ‘‘दिल्ली अड्डे पर विमानों का परिचालन सामान्य रूप से जारी है। हालांकि, हवाई क्षेत्र के बदलते परिदृश्य और सुरक्षा बढ़ाये जाने के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं और सुरक्षा जांच में पहले की तुलना में ज्यादा समय लग सकता है।’’

डीआईएएल, दिल्ली में स्थित देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है।

डीआईएएल ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे सुरक्षा जांच के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें और सुचारू सुविधा के लिए विमानन कंपनी और सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करें।

सामान्यतः, हवाईअड्डा प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का आवागमन संभालता है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment