जेवर हवाई अड्डे के पास विश्व स्तरीय कृषि-निर्यात सुविधा स्थापित की जाएगी : मुख्य सचिव

Last Updated 04 Jul 2025 03:22:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राज्य से आम सहित बागवानी उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के मकसद से जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एकीकृत परिसर का निर्माण कराया जाएगा।


उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के ‘मैंगो फेस्टिवल’ के उद्घाटन के अवसर पर यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भारत में अपनी तरह की पहली यह सुविधा पड़ोसी राज्यों को अपने कृषि और बागवानी उत्पादों का निर्यात करने में भी मदद करेगी।

सिंह ने कहा, ‘‘निर्माणाधीन जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बनने वाली यह सुविधा कृषि निर्यात के लिए एक बड़ा बदलाव साबित होगी। इसमें अंतरराष्ट्रीय निर्यात के लिए आवश्यक सभी प्रकार की परीक्षण सुविधाएं एक एकीकृत परिसर में उपलब्ध कराई जाएंगी।’’

इस तरह के केंद्र की जरूरत के बारे में मुख्य सचिव ने कहा, ‘‘विभिन्न देशों में कृषि उत्पाद से जुड़ी सुरक्षाओं के संबंध में आवश्यकताएं अलग-अलग हैं। उदाहरण के लिए, अमेरिका भेजे जाने वाले आमों को गामा विकिरण उपचार की आवश्यकता होती है, जबकि जापान भेजे जाने वाले आमों को गर्म पानी के वाष्प उपचार की आवश्यकता होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अतिरिक्त, कीटनाशक अवशेषों के स्तर और अन्य मापदंडों के लिए परीक्षण भी होते हैं। अभी तक, भारत में एक भी ऐसी जगह नहीं है जहां निर्यात से संबंधित ये सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हों।’’

सिंह ने बताया कि इस परियोजना में मदद करने के लिए विश्व बैंक के साथ बातचीत की जा रही है और एक बार इसके चालू होने के बाद यह सुविधा उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों से कृषि और बागवानी उत्पादों को उपचारित, परीक्षण, पैकेजिंग और मालवाहक विमानों के जरिए सीधे जेवर से निर्यात को संभव बनाएगी। 

सिंह ने कहा, ‘‘यह, खास तौर पर भारत जैसे देश और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां लगभग 75 फीसदी भूमि पर खेती होती है। इसके बावजूद, हमारे कृषि-निर्यात अभी तक हवाई माल ढुलाई के माध्यम से पूरी तरह से शुरू नहीं हुए हैं। एक बार जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के चालू हो जाने के बाद, दुनियाभर के देशों में बड़ी मात्रा में निर्यात शुरू हो जाएगा।’’

आम उत्पादन में उत्तर प्रदेश के दबदबे का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘यह जानकर सभी को खुशी होगी कि उत्तर प्रदेश में 3.25 लाख हेक्टेयर में आम की पैदावार हो रही है और हम वर्तमान में लगभग 61 लाख मीट्रिक टन आम का उत्पादन कर रहे हैं। उत्पादन के मामले में उत्तर प्रदेश भारत का अव्वल राज्य है।’’

उन्होंने उत्तर प्रदेश के आमों की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन को श्रेय देते हुए कहा, ‘‘उनके (मुख्यमंत्री के) प्रोत्साहन और समर्थन की बदौलत उत्तर प्रदेश के आम अब तक लगभग 20 देशों तक पहुंच चुके हैं।’’

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment