दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन सामान्य

Last Updated 12 May 2025 12:32:46 PM IST

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने सोमवार को कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिलहाल विमानों का परिचालन सामान्य है, हालांकि बदलती वायु सीमा स्थितियों और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कुछ उड़ानों के समय और सुरक्षा जांच में देरी हो सकती है।


दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन सामान्य

रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली लगभग 100 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के कम से कम 32 हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी करते हुए अस्थायी रूप से उड़ान परिचालन बंद कर दिया गया था।

शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी तत्काल प्रभाव से बंद करने पर सहमति बनी थी।

डायल ने सोमवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "फिलहाल हवाई अड्डे का परिचालन सामान्य है। हालांकि, वायु क्षेत्र की बदलती स्थितियों और कड़े सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों के समय और सुरक्षा जांच प्रक्रिया में असर पड़ सकता है।"

यात्रियों को डायल ने सलाह दी है कि वे अतिरिक्त समय के साथ हवाई अड्डा पहुंचें ताकि सुरक्षा जांच में कोई परेशानी न हो। साथ ही, यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे एयरलाइन और सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें ताकि संचालन सुचारू बना रहे।

डायल द्वारा संचालित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment