DGMO Press Conference: ये दूसरी तरह का वॉर था…Operation Sindoor पर आज Indian Army की PC
ऑपरेशन सिंदूर पर आज सेना की प्रेस ब्रीफिंग हुई। ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों सेनाओं के प्रमुख DG मिलिट्री ऑपरेशन्स राजीव घई, DG एयर ऑपरेशन्स एके भारती और DG नेवी ऑपरेशन्स ए एन प्रमोद मौजूद रहे। मेजर जनरल एस एस शारदा भी मौजूद थे। इस पीसी में सेना की सफलता की पूरी कहानी बताई गई। सेना ने सुनाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की इनसाइड स्टोरी, 'दीवार जैसा है भारत का एयर डिफेंस सिस्टम भेदना नामुमकिन'
![]() DGMO Press Conference |
DG एयर ऑपरेशन्स एके भारती ने कहा कि, हमें जवाब देने पर मजबूर किया गया। हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ है। पाक सेना ने आतंकवादियों का साथ दिया, लेकिन पाकिस्तानी सेना हमारा सिस्टम भेद नहीं पाई। भारत का एयर डिफेंस सिस्टम दीवार जैसा है। भारत ने पाक के ड्रोन मार गिराए। 7 मई को हमने सिर्फ आतंकवादियों को निशाना बनाया था। सेना ने पीसी में कहा कि, अपने नुकसान के लिए पाक खुद जिम्मेदार है। पाक सेना आतंक के साथ है, इसलिए एक्शन लिया जा रहा है। “मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और सभी उपकरण और प्रणालियां चालू हैं और आवश्यकता पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार व तत्पर हैं।”
सेना ने बताया कि, हमने मेड इन चाइना मिसाइलों को मार गिराया। हमने चीन की PL-15 मिसाइल को मार गिराया। चीनी मिसाइलों और ड्रोनों को भी हमने मार गिराया। पाक के लिए हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन था। हमने नूरखान एयरबेस को तबाह किया। भारतीय आर्मी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि, पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर चुका है। हमें पाक के हमले का अंदाजा था। हमारा एयर डिफेंस पूरी तरह से तैयार था, इसलिए 9-10 मई को पाक का हमला विफल किया गया।
J&K में आतंकी घटनाएं बढ़ रही थी पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर चुका है। हमने पाक एयरफील्ड की दुर्दशा की है। हमने पाक के नापाक इरादों को नाकाम किया। पाक की शॉर्ट रेंज मिसाइल भी मार गिराई। सेना ने बताया कि, ऑपरेशन सिंदूर में BSF का भी योगदान रहा। पाक को सेना ने मैसेज देते हुए कहा कि, भय बिनु होई न प्रीति.. इसके आगे सेना ने कहा- इशारा ही काफी है।
| Tweet![]() |