Delhi Election 2025: AAP सांसद हरभजन सिंह ने कृष्णा नगर में किया रोड शो, कहा- काम करने वालों को दें समर्थन
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत 5 फरवरी को मतदान होने हैं। इसके पहले सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं।
![]() AAP सांसद हरभजन सिंह कृष्णा नगर में रोड शो के दौरान। |
आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 'आप' के उम्मीदवार एसके बग्गा के लिए वोट मांगे और जनता से समर्थन की अपील की।
पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कृष्णा नगर क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से चुनाव जीतने में सफल होगी।
उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली में कई अहम सुधार किए हैं, जैसे कि पानी-बिजली की सुविधाएं और अन्य विकास कार्य। केजरीवाल ने हाल ही में 15 गारंटियां दी हैं, जिन्हें सत्ता में आने के बाद पूरा किया जाएगा।
हरभजन सिंह ने 'आप' उम्मीदवार एसके बग्गा के साथ जनसंपर्क यात्रा भी की। इस दौरान दोनों उम्मीदवार एक ही जीप में सवार होकर इलाके के मतदाताओं के पास पहुंचे और उनका अभिवादन स्वीकार किया। हरभजन सिंह ने जनता से आग्रह किया कि वे एसके बग्गा को अपना वोट देकर दिल्ली में एक बार फिर 'आप' की सरकार बनाने में अपना योगदान दें।
रैली के दौरान हरभजन सिंह ने कहा कि जिस पार्टी ने आम आदमी की भलाई के लिए काम किया है, उसे जीत दिलाने का समय आ गया है। उन्होंने कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता से निवेदन किया कि वे एसके बग्गा को अपना वोट दें, ताकि क्षेत्र और दिल्ली में विकास की गति बनी रहे।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को सिंगल फेज में होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे। नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा।
| Tweet![]() |