सेंसर में गड़बड़ी ने मुंगेशपुर में पारा पहुंचाया 52.9 डिग्री : मौसम विभाग

Last Updated 02 Jun 2024 12:12:06 PM IST

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर स्थित स्वचालित मौसम विज्ञान केंद्र (एडब्ल्यूएस) द्वारा 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान सेंसर में गड़बड़ी के चलते दर्ज किया गया था।


सेंसर में गड़बड़ी ने मुंगेशपुर में पारा पहुंचाया 52.9 डिग्री : मौसम विभाग

आईएमडी ने कहा कि मौसम संबंधी अनुमान लगाने के लिए तैनात ऐसे उपकरणों की जांच की जाएगी।

मौसम विभाग ने मुंगेशपुर में स्थापित एक एडब्ल्यूएस द्वारा 29 मई को अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज करने के बाद विशेषज्ञों की एक टीम वहां भेजी थी ताकि उपकरण में किसी गड़बड़ी की जांच की जा सके।

एडब्ल्यूएस-मुंगेशपुर के तापमान सेंसर ने मानक उपकरण द्वारा बताए गए अधिकतम तापमान से लगभग तीन डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया था।

ऐसा सेंसर में गड़बड़ी के चलते हुआ। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि हम एडब्ल्यूएस की जांच करेंगे।

यदि कोई सुधार करने की जरूरत होगी तो उसे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुंगेशपुर एडब्ल्यूएस के दोषपूर्ण सेंसर को कुछ दिनों में बदल दिया जाएगा।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment