सभी अस्पतालों को 8 जून तक पूरा कराना होगा अग्नि सुरक्षा ऑडिट : भारद्वाज

Last Updated 28 May 2024 10:17:58 AM IST

दिल्ली के विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में रविवार को आग लगने से सात नवजात शिशुओं की मौत के बाद सरकार सभी निजी व सरकारी अस्पतालों को 8 जून तक अग्नि सुरक्षा ऑडिट पूरा कराने और एक अनुपालन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश देगी।


सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके के शिशु अस्पताल में हुई आग लगने की घटना पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हमने 24 अप्रैल को सभी अस्पतालों को अग्नि सुरक्षा तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। हमने उन्हें अग्नि सुरक्षा ऑडिट कराने के लिए कहा था।

हम दिल्ली के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को 8 जून तक अग्नि सुरक्षा ऑडिट कराने व स्वास्थ्य विभाग को एक अनुपालन रिपोर्ट सौंपने के लिए कहेंगे। मंत्री ने यह भी कहा कि दो नसरे और कुछ स्थानीय व्यक्तियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना शिशुओं को बचाया।

उन्होंने कहा कि हम वीरता पुरस्कारों के लिए उनके नामों की अनुशंसा करेंगे। राजस्व विभाग को आग में मारे गए बच्चों और घायलों के परिवारों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा जाएगा।

दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने रविवार को कहा था कि विवेक विहार स्थित जिस निजी नवजात शिशु अस्पताल में आग लगने से सात नवजात शिशुओं की मौत हुई और पांच शिशु झुलसे उसका लाइसेंस समाप्त हो चुका था।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment