केजरीवाल की सेहत चिंताजनक, डाक्टर ने दी जांच की सलाह : आतिशी

Last Updated 28 May 2024 10:15:37 AM IST

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत की अवधि एक सप्ताह बढ़ाए जाने का अनुरोध किया है, उनका वजन कम होने और कीटोन स्तर में बढ़ोतरी के चलते उन्हें कुछ जांच करानी है।


आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी

यह गुर्दे की किसी समस्या या कैंसर का भी लक्षण हो सकता है। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल का वजन 21 मार्च को उनकी गिरफ्तारी के बाद सात किलोग्राम कम हो गया।

दिल्ली की मंत्री ने कहा कि उनका कम हुआ वजन फिर से बढ़ा नहीं। चिकित्सकों को यह समझ नहीं आ रहा कि उनका वजन कम क्यों हुआ।

उनकी कुछ जांच हुई है और उनका कीटोन स्तर बहुत अधिक है।

चिकित्सकों ने कहा है कि वजन में कमी और कीटोन का उच्च स्तर बहुत गंभीर बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं। ये गुर्दे में गंभीर समस्या या कैंसर के लक्षण भी हो सकते हैं। 

चिकित्सकों ने केजरीवाल को अपने पूरे शरीर का ‘सीटी स्कैन’ और ‘पैट स्कैन’ जैसी कई जांच कराने का सुझाव दिया है।

इसलिए मुख्यमंत्री ने अपनी अंतरिम जमानत की अवधि सात दिन बढ़ाए जाने का उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया है ताकि वह ये जांच करा सकें।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment