NCW ने किया खुलासा : सीएम आवास पर Swati Maliwal के पहुंचने के बाद बिभव को बुलाया गया

Last Updated 28 May 2024 09:34:49 AM IST

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी बिभव कुमार को स्वाति मालीवाल के मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचने के बाद वहां बुलाया गया था।


स्वाति मालीवाल

आयोग ने इस बाबत ब्योरा मांगा है कि आम आदमी पार्टी (सांसद) स्वाति मालीवाल के साथ र्दुव्‍यवहार करने के आरोपी बिभव को किसके निर्देश पर बुलाया गया था।  

एनसीडब्ल्यू ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि इससे पहले 13 मई, 2024 को जारी एक वक्तव्य में उसने एक मीडिया पोस्ट का स्वत: संज्ञान लिया था कि ‘दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया’ खबर के मुताबिक दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल ने आरोप लगाया कि कुमार ने उन पर हमला किया था।

एनसीडब्ल्यू ने खुलासा किया है कि मालीवाल के मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचने के बाद कुमार को वहां बुलाया गया था। जिन परिस्थितियों में और जिस किसी के निर्देश पर कुमार को बुलाया गया था, उसे स्पष्ट करने के लिए एनसीडब्ल्यू ने मुख्यमंत्री सहित सभी शामिल व्यक्तियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच करने के लिए कहा है।

एनसीडब्ल्यू ने सीडीआर की जांच करने पर जोर दिया है ताकि यह पता चल सके कि कुमार को मुख्यमंत्री के आवास पर उपस्थित होने का निर्देश किसने दिया था।

इसके अलावा एनसीडब्ल्यू ने उन व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर जोर दिया है जो मालीवाल को बलात्कार और हत्या की धमकियां दे रहे हैं।

एनसीडब्ल्यू ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने और तीन दिन के अंदर की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment