Delhi : राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के पैंटोग्राफ में लगी आग

Last Updated 28 May 2024 09:25:53 AM IST

नई दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सोमवार शाम ट्रेन के ‘पैंटोग्राफ’ में आग गई। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी - DMRC) ने एक बयान में यह जानकारी दी।


दिल्ली में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के पैंटोग्राफ में आग लगी।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर भी व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रेन के दरवाजे खुले हैं और यात्री अपने मोबाइल फोन पर आग का वीडियो बना रहे हैं।

डीएमआरसी ने बयान में कहा कि एक ट्रेन की छत पर मामूली रूप से आग लगने के प्रसारित हो रहे वीडियो के संदर्भ में यह स्पष्ट किया जाता है कि घटना राजीव चौक स्टेशन पर शाम छह बजकर 21 मिनट पर वैशाली की ओर जाने वाली एक ट्रेन में हुई।’

बयान में कहा कि यह मामला महज ‘पैंटोग्राफ’ से चिंगारी निकलने का है जो कभी-कभी ओवरहेड उपकरण और ‘पैंटोग्राफ’ के बीच कुछ बाहरी चीज के फंसने के कारण होता है। इसमें कहा गया कि इससे यात्रियों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment