Kejriwal के PS बिभव कुमार ने दाखिल की तीस हजारी कोर्ट में जमानत याचिका, सुनवाई 27 को
आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) की राज्यसभा सांसद एवं दिल्ली महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से मारपीट के मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निजी सचिव बिभव कुमार (Bibhav Kumar) ने तीस हजारी कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है।
![]() बिभव कुमार |
तीस हजारी कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने पुलिस से जवाब मांगा है और सुनवाई 27 मई के लिए स्थगित कर दी है।
बिभव कुमार को अब अदालत में 28 मई को पेश किया जाना है, क्योंकि वे तब तक के लिए न्यायिक हिरासत में हैं। उनके खिलाफ प्राथमिकी आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की लिखित शिकायत पर दर्ज की गई थी। उन्हें 18 मई को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने आरोप लगाया कि कुमार जांच के दौरान हमेशा असहयोग करते रहे और सवालों के गोलमोल जवाब देते रहे हैं। यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने जानबूझकर अपने मोबाइल फोन का पार्सवड नहीं बताया, जो सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच में एक महत्वपूर्ण जानकारी है।
मालीवाल ने आरोप लगाया कि जब वह 13 मई को केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थी तो कुमार ने उनके साथ मारपीट की थी।
| Tweet![]() |