Delhi Baby Care Centre Fire : शाहदरा के विवेक विहार में शिशु देखभाल केंद्र में लगी भीषण आग, 6 नवजात शिशुओं की मौत

Last Updated 26 May 2024 06:46:54 AM IST

Delhi Baby Care Centre Fire: शनिवार देर रात पूर्वी दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र के विवेक विहार में एक बेबी केयर सेंटर में आग भीषण आग लग गई। दमकल विभाग को सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। छह नवजात शिशुओं की मौत की खबर मिली है।


दिल्ली के शाहदरा के विवेक विहार में एक शिशु देखभाल केंद्र में लगी आग, 11 शिशुओं को सुरक्षित निकाला

दमकल विभाग के अनुसार, शिशु देखभाल केंद्र में बच्चे व स्टाफ मौजूद थे। जैसे ही वहां पर रहने वाले स्टाफ और अन्यों को आग लगने का पत चला, लोग भाग कर जान बचाने की कोशिश करने में जुट गये।

दमकलकर्मी भी राहत कार्य में तेजी से जुट गए।

ताजा खबर मिलने तक बताया जा रहा है कि 6 नवजात शिशुओं की मौत हो गयी है।

सूत्रों की मानें तो  राहत बचाव दल ने देर रात तक 11 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया था और देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। बाद में जैसे-तैसं 2 बजे के करीब आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार शनिवार रात करीब 11:32 बजे आईआईटी ब्लॉक बी, विवेक विहार स्थित शिशु देखभाल केंद्र में आग लगने की सूचना मिली थी।  
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दमकल की 9 गाड़ियों को रवाना किया गया।

सूत्रों के मुताबिक भूतल समेत तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई थी और आस सेन्टर के सामने खड़ी आग भी बुरी तरह जल गयी। यही नहीं आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

मौके पर बिना वक्त गंवाए दमकल कर्मी तुरंत आग बुझाने में जुट गए। बताया जा रहा है कि अंदर बच्चे व अन्य स्टाफ मौजूद था।

फिलहाल खबर लिखे जाने तक मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। पुलिस और स्थानीय लोगों की भरी भीड़ मौके पर मौजूद थी।

गर्ग ने कहा, "कुल नौ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। बचाव अभियान जारी है और अब तक 11 नवजात शिशुओं को बचाया गया है।"

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment