जेएनयूएसयू चुनाव में वामपंथी गठबंधन ने जीत का परचम लहराया

Last Updated 25 Mar 2024 06:59:07 AM IST

वामपंथी गठबंधन ने जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनावों में सभी चार पदों - अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पर जीत हासिल कर ली है।


वामपंथी गठबंधन ने जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनावों में सभी चार पदों - अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पर जीत हासिल कर ली है।

रविवार रात 5,656 मतपत्रों की अंतिम गिनती के बाद केंद्रीय पैनल के नतीजे घोषित किए गए। चुनाव शुक्रवार को हुआ।

आइसा के धनंजय ने 922 वोटों से जेएनयूएसयू अध्यक्ष पद जीता। उन्हें 2,598 वोट मिले, जबकि एबीवीपी के उमेश चंद्र अजमीरा को 1,676 वोट मिले।

उपाध्यक्ष पद पर यूनाइटेड लेफ्ट के एसएफआई के अविजित घोष ने 927 वोटों से जीत हासिल की। उन्हें 2409 वोट मिले जबकि एबीवीपी की दीपिका शर्मा को 1482 वोट मिले.

महासचिव पद पर वामपंथी उम्मीदवार बीएपीएसए की प्रियांशी आर्य 926 वोटों से चुनाव जीतीं। उन्हें 2,887 वोट मिले, जबकि एबीवीपी के अर्जुन आनंद को 1,961 वोट मिले।

संयुक्त सचिव पद पर वाम गठबंधन के मोहम्मद साजिद ने एबीवीपी के गोविंद दांगी को 508 वोटों से हराकर जीत हासिल की। साजिद को 2,574 वोट मिले, जबकि गोविंद को 2,066 वोट मिले।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment