दिल्ली में 3 करोड़ रुपये कैश के साथ चार गिरफ्तार, हवाला मनी का संदेह

Last Updated 24 Mar 2024 12:00:28 PM IST

दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया कि उसने तीन करोड़ रुपये नकद के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।


दिल्ली में 3 करोड़ रुपये कैश के साथ चार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को झजेरा फ्लाईओवर पर उस समय रोका जब वे गुरुग्राम से चांदनी चौक जा रहे थे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान शाहदरा इलाके के रहने वाले मोहम्मद शोमीन (26), जिशान (27), दानिश (22) और संतोष (22) के रूप में हुई है। पुलिस के सूत्रों ने कहा कि कथित हवाला का पैसा मोहम्मद वकील मलिक नाम के व्यक्ति का है, जो शाहदरा में स्क्रैप डीलर का काम करता है।

पुलिस के अनुसार, दो बाइक पर भारी मात्रा में नकदी ले जा रहे चार लोगों के बारे में विशेष जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुब्रतो पार्क पुलिस चौकी की एक टीम ने इलाके की नाकाबंदी कर दी और क्षेत्र में वाहनों की जांच शुरू कर दी। अधिकारी ने कहा, "चेकिंग के दौरान, दो बाइक को रोका गया। उनके पास दो बड़े काले बैग थे। जांच करने पर लगभग तीन करोड़ रुपये बरामद हुए। संदेह हवाला के पैसे का हुआ, जांच शुरू कर दी गई है।"

अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों, फ्लाइंग स्क्वाड टीम के सदस्यों और आयकर अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।

 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment