दि्ल्ली में अदालत ने नमाजियों को लात मारने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी

Last Updated 17 Mar 2024 09:54:17 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने उत्तरी दिल्ली में एक सड़क पर नमाज पढ़ रहे कुछ लोगों को धक्का देने और लात मारने वाले एक उप-निरीक्षक को तलब करने और उस पर मुकदमा चलाने का अनुरोध करने वाली याचिका की सुनवाई के दौरान पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी।


दि्ल्ली में अदालत ने नमाजियों को लात मारने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी

यह घटना आठ मार्च को दोपहर करीब दो बजे इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास जुमे की नमाज के दौरान हुई थी। इस कथित कृत्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मनोज कौशल ने कहा, ‘‘दलीलें सुन ली गई हैं। संबंधित पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) से एक मई को कार्रवाई रिपोर्ट मांगी जाए।’’

वकील फराज खान ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी के इस ‘‘बेतुके कृत्य’’ ने लोगों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने के अलाव समाज में सद्भाव और शांति को बिगाड़ने का काम किया।

याचिका में अदालत से आरोपी को तलब करने, उस पर मुकदमा चलाने और उसके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, उपनिरीक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया था।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment