Borewell Accident : दिल्ली में बोरवेल में गिरे शख्स की मौत के मामले में लापरवाही का केस

Last Updated 11 Mar 2024 11:11:01 AM IST

दिल्ली के केशोपुर इलाके में 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे शख्स की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज किया है।


दिल्ली में बोरवेल में गिरे शख्स की मौत के मामले में लापरवाही का केस

यह व्यक्ति रविवार को बोरवेल में गिर गया था और बचावकर्मियों को उस तक पहुंचने के लिए एक समानांतर गड्ढा खोदना पड़ा।

“इस मामले में विकासपुरी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304-ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा कि मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

बोरवेल केशोपुर मंडी में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) क्षेत्र में स्थित है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आठ घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान के बाद भी शख्स को बचाया नहीं जा सका। उसे जब एनडीआरएफ की टीम ने मौजूदा बोरवेल के बगल में एक नया बोरवेल खोदकर निकला तो उसकी मौत हो चुकी थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment