राष्ट्रपति ने SC के पूर्व न्यायाधीश जज ए.एम. खानविलकर को लोकपाल अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई

Last Updated 10 Mar 2024 09:04:06 PM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर को लोकपाल अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।


राष्ट्रपति ने SC के पूर्व न्यायाधीश जज ए.एम. खानविलकर को लोकपाल अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जज ए.एम. खानविलकर को लोकपाल अध्यक्ष पद की शपथ इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे।

जस्टिस खानविलकर सुप्रीम कोर्ट में 6 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद जुलाई 2022 में सेवानिवृत्त हो गए।

यह शीर्ष अदालत की न्यायमूर्ति खानविलकर की अगुवाई वाली पीठ थी, जिसने अपराध की आय, गिरफ्तारी की शक्ति, खोज और जब्ती, संपत्तियों की कुर्की की परिभाषा के संबंध में पीएमएलए (धन शोधन अधिनियम के प्रावधान) के कड़े प्रावधानों और दोहरी जमानत की शर्तों की पुष्टि भी की थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment