कर्नाटक में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए कुमारस्वामी ने अमित शाह से की मुलाकात

Last Updated 22 Feb 2024 04:32:08 PM IST

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) अध्यक्ष एच.डी. कुमारस्वामी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से 30 मिनट तक मुलाकात की।


जद (एस) अध्यक्ष एच.डी. कुमारस्वामी ने अमित शाह से की मुलाकात

सूत्रों के मुताबिक, पार्टियों के बीच जारी सीट बंटवारे को लेकर कुमारस्वामी ने अमित शाह से मुलाकात की है।

इसके अलावा जेडीएस और बीजेपी नेताओं के बीच जारी मतभेद को ध्यान में रखते हुए भी मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि कुमारस्वामी ने अमित शाह से जद (एस) के उम्मीदवारों को मांड्या, हासन और बेंगलुरु ग्रामीण या कोलार लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने की अनुमति देने पर जोर दिया।

हालांकि, पार्टियों के बीच गठबंधन का ऐलान पांच महीने पहले ही हो गया था, लेकिन अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पाई है।

मांड्या सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुमालता अंबरीश ने बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि मांड्या सीट से चुनाव लड़ना उनका आखिरी फैसला है।

अमित शाह ने कुमारस्वामी से वादा किया है कि वह जल्द ही सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लेंगे और राज्य नेतृत्व से राय लेने के बाद जद (एस) के उम्मीदवारों को मांड्या और हासन संसदीय सीटों से चुनाव लड़ने की अनुमति देने की उनकी मांग पर विचार करेंगे।

कुमारस्वामी के बेटे और अभिनेता से नेता बने निखिल कुमारस्वामी बैठक के दौरान अपने पिता के साथ थे। जद (एस) को लोकसभा चुनाव में दक्षिण कर्नाटक में भाजपा से पांच से सात सीटें मिलने की उम्मीद है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment