Ab Delhi Hogee Saph: अब टोक्यो, लंदन और पेरिस की तरह चमकेगी अपनी दिल्ली, MCD ने शुरू किया 'मैराथन सफाई निरीक्षण अभियान'

Last Updated 11 Jan 2024 11:16:56 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की साफ सफाई को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार के स्वामित्व वाली नगर नगम ने बुधवार से 'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान का आगाज किया है।


दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान की शुरूआत की जा रही है। यह अभियान 10 जनवरी से मार्च के पहले हफ़्ते तक चलेगा।

इस अभियान को लेकर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और बताया कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था पहले से बहुत बेहतर हो गई है और 70-80 फीसदी गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स (Garbage Vulnerable Points) को साफ कर दिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि कुछ-कुछ जगह तो ऐसे थे जहां पर पिछले 15 सालों से ज्यादा समय से कूड़े-कचरे का ढेर लगा रहता था लेकिन अब वो स्थिति भी बदल गई है।

मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि इसी अभियान को एक नई दिशा देते हुए हमने पूरी दिल्ली में जन जागरण अभियान की शुरुआत की है जिसका मकसद होगा गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स(Garbage Vulnerable Points) की सफ़ाई।

बता दें कि यह अभियान 10 जनवरी से मार्च के पहले हफ़्ते तक चलेगा।  मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि इस अभियान में दिल्लीवासियों के साथ-साथ, सभी पार्षद, विधायक, मेयर, डिप्टी मेयर सभी मिलकर गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स का निराक्षण करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमें मिलकर साफ और सुंदर दिल्ली का सपना सच करना है। हम भी पूरी दुनिया को दिखा देंगे कि हिंदुस्तान का दिल दिल्ली दुनिया की किसी भी Developed City से कम नहीं है।

आइए हम सब मिलकर इस अभियान से जुड़ें।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment