PM मोदी ने Delhi Metro में मनाया 73वां जन्मदिन

Last Updated 17 Sep 2023 04:15:21 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली मेट्रो ट्रेन में यात्रा करके अपना 73वां जन्मदिन मनाया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Delhi Metro में मनाया 73वां जन्मदिन

कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों को तालियां बजाते और "हैप्पी बर्थडे मोदी जी" गाते और उनके साथ सेल्फी लेते देखा गया।

इससे पहले, प्रधान मंत्री मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया, इसे द्वारका सेक्टर 21 से नव-निर्मित 'यशोभूमि' द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन तक विस्तारित किया गया।

प्रधानमंत्री ने धौला कुआं से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में यात्रा की।

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार, नया यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 स्टेशन एक भूमिगत सुविधा है, जो अब शहर के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सीधे जुड़ा होगा।

अधिकारी ने कहा, "रविवार को दोपहर 3 बजे से इस नए विस्तार पर यात्री परिचालन शुरू किया जाएगा। इस खंड के जुड़ने से नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24.9 किलोमीटर हो जाएगी।"

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अब सात मेट्रो स्टेशन हैं, जिनके नाम हैं नई दिल्ली (येलो लाइन के साथ इंटरचेंज), शिवाजी स्टेडियम, धौलाकुआं, दिल्ली एयरोसिटी, एयरपोर्ट (टी-3), द्वारका सेक्टर 21 (ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज) और यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25।

डीएमआरसी अधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन कॉरिडोर पर पूरे द्वारका सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो सेक्शन पर छह कोच वाली आठ ट्रेनें उपलब्ध होंगी।

"इस खंड पर ट्रेनें 10 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी। दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति को 90 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 120 किमी प्रति घंटे की तक किया जाएगा। ”अधिकारी ने कहा, नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment