कमरतोड़ महंगाई की सबसे ज्‍यादा मार झेल रहे 20 फीसदी गरीब: Kharge

Last Updated 15 Sep 2023 04:54:57 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को महंगाई के मुद्दे पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि सबसे गरीब 20 फीसदी आबादी कमरतोड़ महंगाई की मार झेल रही है।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

हिंदी में एक ट्वीट में, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मोदी जी, इधर-उधर की बातें कर के जनता का ध्यान, 'महँगाई द्वारा महालूट', से हटाना चाहतें हैं।

उन्होंने कहा, "मोदी सरकार की महालूट के चलते, कमरतोड़ महँगाई का सबसे अधिक खामियाज़ा 20% सबसे ग़रीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है। खान-पान की चीज़ों के दाम आसमान छू रहें हैं और देश अब ये जान गया है कि उनकी तकलीफ़ों का एकमात्र कारण भाजपा ही है।"

उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में जनता भाजपा को सबक़ सिखाकर, इस महालूट का बदला ज़रूर लेगी।

कांग्रेस नेता ने कहा, "महँगाई के मुद्दे पर - जुड़ेगा भारत, जीतेगा 'इंडिया'!"

उन्होंने अपने दावों के समर्थन में क्रिसिल अनुसंधान रिपोर्ट और खुदरा महंगाई के अगस्त के आंकड़ों के साथ ग्राफिक्स भी साझा किए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment