खड्डा कॉलोनी इलाके में हुई हत्या के पीछे कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं : दिल्ली पुलिस

Last Updated 14 Sep 2023 08:11:59 AM IST

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि खड्डा कॉलोनी इलाके में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर की गई हत्या में कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है। इसने यह भी कहा कि हत्या एक मामूली विवाद को लेकर की गई थी।


खड्डा कॉलोनी इलाके में हुई हत्या के पीछे कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं: दिल्ली पुलिस

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को जैतपुर के पास खड्डा कॉलोनी के बी-ब्लॉक अर्पण पुलिया के पास हुई वारदात में कमल किशोर की मौत हो गई थी, जबकि उसका भाई शिवम घायल हो गया था।

उन्होंने ने कहा कि खड्डा कॉलोनी के शाहरुख को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि किशोर, शिवम और शाहरुख स्थानीय अपराधी थे जिन्होंने कई वारदातों को अंजाम दिया।

इसने कहा कि तीन दिन पहले तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और लूट की रकम बांटने को लेकर उनके बीच बहस हुई तथा नौबत चाकूबाजी तक पहुंच गई।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment