ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने विधि आयोग से कहा, 'UCC मंजूर नहीं'

Last Updated 24 Aug 2023 09:03:48 PM IST

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने भारत के विधि आयोग से कहा है कि शरिया के मूल प्रारूप में एक भी बदलाव उसे मंजूर नहीं होगा, क्योंकि भारतीय संविधान में धर्म की स्वतंत्रता का उल्लेख है और यह मौलिक अधिकार है।


ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने विधि आयोग से कहा, 'UCC मंजूर नहीं'

इसमें कहा गया है कि कुरान और सुन्ना (पैगंबर के शब्द और कार्य) पर आधारित शरिया कानून (मुस्लिम पर्सनल लॉ) में बदलाव नहीं किया जा सकता, जबकि इज्तेहाद यानी इस्लामी विद्वानों की राय समय और परिस्थितियों के साथ भिन्न हो सकती है।

एआईएमपीएलबी के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी के नेतृत्व में बुधवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर अपना रुख बताने के लिए विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी से मुलाकात की थी।

मुस्लिम पर्सनल लॉ की रक्षा करने का दावा करने वाली संस्था ने सवाल उठाया कि जब सरकार पूर्वोत्तर राज्यों के आदिवासियों और ईसाइयों को इसके आवेदन से बाहर करने के लिए तैयार है तो केवल मुसलमानों को यूसीसी से छूट क्यों नहीं दी गई है।

एआईएमपीएलबी ने कहा कि अगर किसी को धार्मिक व्यक्तिगत कानून से कोई समस्या है, तो वे विशेष विवाह पंजीकरण अधिनियम के तहत शादी कर सकते हैं, जो एक धर्मनिरपेक्ष कानून है।

इस समय मुस्लिम कानून के तहत विवाह के लिए ऐसी कोई विशिष्ट आयु निर्धारित नहीं है और यदि पति और पत्‍नी, दोनों विवाह के दायित्वों को पूरा करने की स्थिति में हैं, तो वे विवाह कर सकते हैं।

विशेष रूप से, यह मुद्दा कि क्या ऐसे विवाह बाल विवाह निरोधक अधिनियम और यौन अपराधों के खिलाफ बच्चों का संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों से प्रभावित होंगे, सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है।

एआईएमपीएल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, विधि आयोग के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि वह कोई बड़ा बदलाव का सुझाव नहीं देने जा रहा है जो शरिया कानून की बुनियादी विशेषताओं को बदल सकता है, क्योंकि उसकी भूमिका केवल सुझाव देने तक ही सीमित है और सरकार को इस पर विचार करना होगा। अंतिम बुलावा।

14 जून को, 22वें विधि आयोग ने यूसीसी की जांच के लिए जनता और मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों से राय मांगी थी।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन के दौरान यूसीसी की वकालत की थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment