Delhi Airport पर बड़ा हादसा टला, DGCA ने Air Traffic Controller को हटाया

Last Updated 23 Aug 2023 07:40:53 PM IST

दिल्ली हवाईअड्डे पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की चूक के कारण एक ही रनवे पर विमानन कंपनी विस्तार के दो विमान पहुंच गए। इसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को हटा दिया है।


Delhi Airport पर बड़ा हादसा टला, DGCA ने Air Traffic Controller को हटाया

एक अधिकारी ने कहा कि तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की गई, क्योंकि टावर नियंत्रक ने तुरंत दिल्ली-बागडोगरा फ्लाइट को अपना टेक-ऑफ रद्द करने का निर्देश दिया। हालांकि, सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के निर्देशों के बाद टेक-ऑफ को तुरंत रद्द कर दिया गया।

इस घटना में दिल्ली से बागडोगरा जा रही फ्लाइट यूके725 शामिल थी। यह फ्लाइट हाल ही में उद्घाटन किए गए रनवे से टेक-ऑफ शुरू कर रही थी, जबकि अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट रनवे के अंत की ओर बढ़ते हुए, समान रनवे पर अपनी लैंडिंग खत्म कर रही थी।

सूत्रों ने कहा कि जब घटना की सूचना मिली तब सुबह करीब साढ़े आठ बजे थे। दोनों फ्लाइट विस्तारा की थीं। फ्लाइट यूके725 को एटीसी ने आगे बढ़ने की इजाजत दे दी, लेकिन दूसरी फ्लाइट की महिला कैप्टन, जो लैंडिंग के रास्ते में थी, उन्होंने देखा कि फ्लाइट उसी रनवे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रही है।

बाद में महिला कैप्टन ने एटीसी को इसके बारे में सूचित किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment