Canadian नागरिक DRDO जासूसी मामले में गिरफ्तार

Last Updated 22 Aug 2023 09:09:10 PM IST

नौसेना के एक पूर्व कमांडर और एक स्वतंत्र पत्रकार से जुड़े डीआरडीओ जासूसी मामले में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक कनाडाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


Canadian नागरिक DRDO जासूसी मामले में गिरफ्तार

एक प्रतिष्ठित सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि आरोपी की पहचान राहुल गंगल के रूप में हुई है।

सीबीआई सूत्र ने कहा, "फ्रीलांस पत्रकार विवेक रघुवंशी को पहले 17 मई को डीआरडीओ से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में पूर्व नौसेना कमांडर आशीष पाठक को भी रघुवंशी की सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि गंगाल रघुवंशी को संवेदनशील दस्तावेज मुहैया करा रहा था।"

सूत्र ने आगे खुलासा किया कि गंगाल ने कनाडा की नागरिकता हासिल कर ली है और वहां रह रहा है।

इसके बाद सीबीआई को पता चला कि गंगाल 19 अगस्त को भारत लौट आए थे।

उसके पते की पुष्टि करने के बाद सीबीआई ने छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई टीम ने उनके आवास पर तलाशी अभियान भी चलाया, जिससे वर्गीकृत दस्तावेज बरामद हुए।

सीबीआई ने 12 जुलाई को इस मामले में आरोपपत्र दाखिल किया। जांच एजेंसी ने 9 दिसंबर, 2022 को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया, जिसे भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120-बी के साथ पढ़ा जाए। डीआरडीओ से शिकायत मिल रही है। रघुवंशी ने कथित तौर पर पाकिस्तान सहित विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ डीआरडीओ की वर्गीकृत जानकारी साझा की थी।

सीबीआई ने कहा, "रघुवंशी संवेदनशील जानकारी के अवैध संग्रह में शामिल था। उसने डीआरडीओ की रक्षा परियोजनाओं और उनकी प्रगति के बारे में सूक्ष्म विवरण एकत्र किया, साथ ही भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा भविष्य की खरीद के बारे में संवेदनशील जानकारी एकत्र की, जिससे देश की रणनीतिक तैयारियों का पता चला।"

 "उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित वर्गीकृत संचार और जानकारी के साथ-साथ मित्र देशों के साथ भारत की रणनीतिक और राजनयिक चर्चाओं का विवरण विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ भी साझा किया।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment