Delhi : 50 वर्षीय पड़ोसी ने 7 साल की बच्ची का किया यौन उत्पीड़न

Last Updated 22 Aug 2023 06:28:31 PM IST

दक्षिण दिल्ली में सात साल की एक लड़की के साथ उसके 50 वर्षीय पड़ोसी ने यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


Delhi : 50 वर्षीय पड़ोसी ने 7 साल की बच्ची का किया यौन उत्पीड़न

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने विवरण साझा करते हुए कहा कि  सोमवार को दोपहर 2:20 बजे। लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन को एक लड़की के यौन उत्पीड़न की सूचना मिली। पीसीआर कॉल पर अमल करते हुए पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया।

अधिकारी ने कहा, "कॉल पीड़िता की मां ने किया था। 50 वर्षीय आरोपी फोन करने वाली का पड़ोसी था।"

अधिकारी ने कहा, "दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के एक काउंसलर को बुलाया गया, जिन्होंने बच्ची और उसकी मां से बातचीत की और दोनों ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी ने 20 अगस्त को बच्ची का यौन उत्पीड़न किया।"

अधिकारी ने कहा, "शिकायत के आधार पर पकड़े गए आरोपी व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्‍सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment