दिल्ली के झंडेवालान में एक मंदिर व मजार का हिस्सा तोड़ा

Last Updated 20 Aug 2023 10:02:31 AM IST

लोक निर्माण विभाग ने रविवार सुबह झंडेवालान इलाके में रानी झांसी रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत एक मंदिर और एक मजार (जिसे मामू-भांजे मजार के नाम से जाना जाता है) की सामने की दीवार को तोड़ दिया।


दिल्ली के झंडेवालान में मंदिर व मजार का हिस्सा तोड़ा

कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की मौजूदगी में तोड़फोड़ की गई।

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण परियोजना का मार्ग प्रशस्त करने के लिए थी।

पुलिस ने कहा कि इलाके में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और अभियान शांतिपूर्ण रहा।

सूत्रों ने बताया कि मंदिर को पास के इलाके में स्थानांतरित किया जाएगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment