Rahul Gandhi को 13 बार राजनीति में लॉन्च किया गया, हर बार रहे फेल - अमित शाह

Last Updated 09 Aug 2023 08:57:56 PM IST

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में भाषण देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी, नीतीश कुमार, अखिलेश यादव और सुप्रिया सुले सहित कई अन्य विपक्षी नेताओं के आरोपों पर पलटवार करते हुए जमकर निशाना साधा।


लोकसभा में भाषण देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी और कलावती की मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि इस सदन में एक नेता (राहुल गांधी) ऐसे हैं, जिन्हें 13 बार राजनीति में लॉन्च किया गया, लेकिन वे 13 बार फेल रह गए।

उन्होनें आगे कहा कि राहुल गांधी ने कलावती से मुलाकात का जिक्र तो किया लेकिन उनके लिए कुछ किया नहीं। कलावती को घर, बिजली, अनाज और शौचालय सहित अन्य सुविधाएं देने का काम मोदी सरकार ने किया।

शाह ने कहा कि जब मोदी सरकार जनधन खाते खोल रही थी तब नीतीश कुमार ने मजाक उड़ाया था। लेकिन, आज इन खातों में गरीबों के 2 लाख करोड़ रुपये जमा हैं। तीन सौ से ज्यादा योजनाओं के तहत डीबीटी के माध्यम से 25 लाख करोड़ रुपये मोदी सरकार ने गरीबों के खाते में भेजे हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड के समय राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने कोविड वैक्सीन को मोदी वैक्सीन कहा था।

महाराष्ट्र में सरकार गिराने के सुप्रिया सुले के आरोप का जवाब देते हुए शाह ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में सबसे पहली सरकार शरद पवार ने गिराई थी, जब वो भारतीय जनसंघ के समर्थन से राज्य के मुख्यमंत्री बने थे।

गृह मंत्री ने विपक्षी गठबंधन का नाम बदलने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 10 साल के कार्यकाल में घपले-घोटाले करने की वजह से यही यूपीए की पहचान बन गई थी इसलिए इनके पास नाम बदलने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment