Delhi Flood को लेकर Kejriwal के सामने LG व भारद्वाज में तकरार
दिल्ली में यमुना में आई बाढ़ का निरीक्षण करने आईटीओ पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सामने उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxene) एवं जल मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) के बीच तकरार हो गई।
![]() Kejriwal के सामने LG व भारद्वाज में तकरार |
दरअसल जिस समय एलजी हालात का जायजा ले रहे थे, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीती रात मैं अधिकारियों को एनडीआरएफ एवं आर्मी को बुलाने के आदेश देता रहा, लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी। इससे मदद पहुंचने में काफी देर लग गई।
मंत्री के सवाल पर एलजी ने कहा कि यह समय आरोप प्रत्यारोप का नहीं मिलकर काम करने का है। आरोपों पर जाएंगे तो परेशान हो जाएंगे। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री चुपचाप सुनते रहे।
सुनिए, IAS अश्वनी कुमार आतिशी को बता रहे है कि NDRF & आर्मी की ज़रूरत नहीं थी रात को । और LG कह रहे हैं सुबह बुला लिया ।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) July 14, 2023
जब ज़रूरत नहीं थी तो फिर LG साब ने सुबह NDRF और आर्मी को क्यों बुलाया ? pic.twitter.com/cZaqdQ6gGR
उप-राज्यपाल ने कहा कि हालात पर नजर है। राहत का काम किया जा रहा है। यह समय राजनीति करने का नहीं है। कहने के लिए मैं भी बहुत सारी चीजें कह सकता हूं। दिलचस्प बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम को सौरभ भारद्वाज ने ट्वीटर पर डाला है।
एलजी @LtGovDelhi साब,
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) July 14, 2023
मैंने आपसे पूरे शिष्टाचार से बात की,मगर आपका मुझे गाली देना ठीक नहीं
आपके प्रेस रिलीज़ की भाषा भद्दी है।अगर आपातकाल में भी अफ़सर मंत्री का आदेश नहीं मानेंगे तो सरकार कैसे काम करेगी ?
सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली में पानी भरता तो इन अफ़सरों को क्या फ़ायदा होता ? pic.twitter.com/onBhNf6QkW
ट्वीटर पर भारद्वाज ने यह भी लिखा है कि मैंने आपसे पूरे शिष्टाचार से बात की, मगर आपका मुझे गाली देना ठीक नहीं। भारद्वाज ने एलजी के एक बयान का उल्लेख करते हुए कहा है कि आपकी प्रेस रिलीज की भाषा भद्दी है। अगर आपातकाल में भी अफसर मंत्री का आदेश नहीं मानेंगे तो सरकार कैसे काम करेगी। ट्वीटर पर मंत्री ने अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली में पानी भरता, तो इन अफसरों को क्या फायदा होता?।
| Tweet![]() |