Delhi Flood को लेकर Kejriwal के सामने LG व भारद्वाज में तकरार

Last Updated 15 Jul 2023 07:59:50 AM IST

दिल्ली में यमुना में आई बाढ़ का निरीक्षण करने आईटीओ पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सामने उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxene) एवं जल मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) के बीच तकरार हो गई।


Kejriwal के सामने LG व भारद्वाज में तकरार

दरअसल जिस समय एलजी हालात का जायजा ले रहे थे, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीती रात मैं अधिकारियों को एनडीआरएफ एवं आर्मी को बुलाने के आदेश देता रहा, लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी। इससे मदद पहुंचने में काफी देर लग गई।

मंत्री के सवाल पर एलजी ने कहा कि यह समय आरोप प्रत्यारोप का नहीं मिलकर काम करने का है। आरोपों पर जाएंगे तो परेशान हो जाएंगे। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री चुपचाप सुनते रहे।

उप-राज्यपाल ने कहा कि हालात पर नजर है। राहत का काम किया जा रहा है। यह समय राजनीति करने का नहीं है। कहने के लिए मैं भी बहुत सारी चीजें कह सकता हूं। दिलचस्प बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम को सौरभ भारद्वाज ने ट्वीटर पर डाला है।

ट्वीटर पर भारद्वाज ने यह भी लिखा है कि मैंने आपसे पूरे शिष्टाचार से बात की, मगर आपका मुझे गाली देना ठीक नहीं। भारद्वाज ने एलजी के एक बयान का उल्लेख करते हुए कहा है कि आपकी प्रेस रिलीज की भाषा भद्दी है। अगर आपातकाल में भी अफसर मंत्री का आदेश नहीं मानेंगे तो सरकार कैसे काम करेगी। ट्वीटर पर मंत्री ने अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली में पानी भरता, तो इन अफसरों को क्या फायदा होता?।  

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment