दिल्ली : उत्तर पश्चिम जिले के मुकुंदपुर के पास जलभराव में 3 बच्चों की डूबकर मौत, सीएम ने जताया दुख
दिल्ली में उत्तर पश्चिम जिले के मुकुंदपुर के पास जलभराव में तीन नाबालिग बच्चों की डूबकर मौत हो गई।
![]() दिल्ली में उत्तर पश्चिम जिले के मुकुंदपुर के पास जलभराव में 3 बच्चों की डूबकर मौत |
हालांकि पुलिस ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला और नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की शिनाख्त पीयूष (13), निखिल (10) और आशीष (13) के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है जब मुकुंदपुर चौक के पास बारिश व बाढ के चलते एक ग्राउंड में भरे में पानी तीन बच्चे नहाने गए थे।
यह बहुत दुखद है,वे तीन बच्चे नदी में नहाने गए थे जबकि हमने कई बार कहा है कि नदियों से दूर रहें। कई लोग बाढ़ देखने जा रहें तो ऐसा न करें क्योंकि बहाव अभी इतना तेज है कि आप कितने बड़े तैराक क्यों न हो आप उस बहाव को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे: उत्तर पश्चिम जिले के मुकुंदपुर के पास… pic.twitter.com/QF2HZo1Bf9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए ट्वीट किया कि यह बहुत दुखद है,वे तीन बच्चे नदी में नहाने गए थे जबकि हमने कई बार कहा है कि नदियों से दूर रहें। कई लोग बाढ़ देखने जा रहें तो ऐसा न करें क्योंकि बहाव अभी इतना तेज है कि आप कितने बड़े तैराक क्यों न हो आप उस बहाव को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।
| Tweet![]() |