दिल्ली : उत्तर पश्चिम जिले के मुकुंदपुर के पास जलभराव में 3 बच्चों की डूबकर मौत, सीएम ने जताया दुख

Last Updated 15 Jul 2023 08:33:30 AM IST

दिल्ली में उत्तर पश्चिम जिले के मुकुंदपुर के पास जलभराव में तीन नाबालिग बच्चों की डूबकर मौत हो गई।


दिल्ली में उत्तर पश्चिम जिले के मुकुंदपुर के पास जलभराव में 3 बच्चों की डूबकर मौत

हालांकि पुलिस ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला और नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की शिनाख्त पीयूष (13),  निखिल (10) और आशीष (13) के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है जब मुकुंदपुर चौक के पास बारिश व बाढ के चलते एक ग्राउंड में भरे में पानी तीन बच्चे नहाने गए थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए ट्वीट किया कि यह बहुत दुखद है,वे तीन बच्चे नदी में नहाने गए थे जबकि हमने कई बार कहा है कि नदियों से दूर रहें। कई लोग बाढ़ देखने जा रहें तो ऐसा न करें  क्योंकि बहाव अभी इतना तेज है कि आप कितने बड़े तैराक क्यों न हो आप उस बहाव को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment