Delhi Flood : ’पानी‘ पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, लाल किले के पीछे रिंग रोड पर चल रही नाव, आईटीओ, राजघाट भी जलमग्न

Last Updated 15 Jul 2023 07:05:13 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी में उफान पर बह रही यमुना नदी (Yamuna River) का पानी शुक्रवार को मध्य दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के प्रवेश द्वार तक पहुंच गया जबकि दिल्ली सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग (Delhi Irrigation and Flood Control Department) के रेगुलेटर को नुकसान पहुंचने के कारण व्यस्त आईटीओ चौक (ITO Chowk) और राजघाट (Rajghat) जलमग्न हो गए जिससे दिल्ली के हालात और बदतर हो गए हैं।


’पानी‘ पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

जलस्तर घटकर  208.66 मीटर हुआ

हालांकि शुक्रवार को यमुना नदी में तीन दिन पहले 45 साल का रिकॉर्ड टूटने के बाद जल स्तर शाम सात बजे कम होकर 208.66 मीटर पर आ गया ।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और राजस्व मंत्री आतिशी (Atishi) ने मुख्य सचिव को रेगुलेटर को नुकसान पहुंचने के कारण दिल्ली में बाढ़ आने के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) तथा सेना से मदद मांगने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि सरकार ने मुख्य सचिव को रेगुलेटर (गति व्यवस्थापक) को क्षति पहुंचने के मामले पर प्राथमिकता के आधार पर गौर करने और समस्या को हल करने का निर्देश दिया है।

उधर यातायात पुलिस (Trafic Police) ने ट्वीट किया, ‘डब्ल्यूएचओ इमारत के समीप नाले में क्षमता से अधिक पानी बहने के कारण आईपी फ्लाईओवर की ओर सराय काले खां से महात्मा गांधी मार्ग पर वाहनों की कोई आवाजाही नहीं होगी। यात्रियों को इस मार्ग से बचने की सलाह दी जाती है।’

यातायात पुलिस ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘यमुना नदी का जल स्तर बढने के कारण राजघाट तथा आईएसबीटी, कश्मीरी गेट की ओर गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से यातायात की आवाजाही पर पाबंदी है। यात्रियों को इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी जाती है।’’

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment