Bengal Panchayat Election में हिंसा का तांडव कब रोकेंगी ममता बनर्जी - रविशंकर प्रसाद

Last Updated 08 Jul 2023 08:10:37 PM IST

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल में हो रहे पंचायत चुनाव में हिंसा के तांडव का आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान हुई हिंसा में अब तक एक दर्जन से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं।


भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, भाजपा आज के चुनाव में हिंसा के इस तांडव की निंदा करती है। प्रसाद ने आरोप लगाया कि राज्य में सेंट्रल फोर्स को जमीन पर सहयोग नहीं मिल रहा है, कायदे से काम नहीं करने दिया जा रहा है और ममता बनर्जी की पुलिस पॉलिटिकल आउटफिट के रूप में काम कर रही है। क्योंकि बंगाल पुलिस में ईमानदार और प्रभावी पुलिस अधिकारियों को उचित प्रोत्साहन नहीं मिलता है या फिर उन्हें काम ही नहीं करने दिया जाता है।

लोकतंत्र की जननी, राष्ट्रीय जागरण के केंद्र, गुरु रवींद्रनाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस और ईश्वर चंद्र विद्यासागर के बंगाल की इस हालत के लिए ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए प्रसाद ने पूछा कि क्या बंगाल में चुनाव में लाशें बिछना जरूरी है? उन्होंने कहा कि पहले बिहार और देश के कई अन्य राज्यों में भी ऐसा ही होता था। लेकिन, चुनाव आयोग की सख्ती की वजह से यह काफी कम हो गया है। यहां तक कि बंगाल में भी लोक सभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की सख्ती के कारण हिंसा थोड़ी कम होती है। लेकिन, जब ममता बनर्जी की सरकार राज्य में ग्राम पंचायत का चुनाव करवा रही है तो वहां पर हिंसा का तांडव हो रहा है।

उन्होंने पूछा कि यह क्या हो रहा है और कितने लोग राज्य में मारे जाएंगे और क्यों मारे जाएंगे? ममता बनर्जी हिंसा के इस तांडव को कब रोकेंगी? भाजपा नेता ने आगे यह भी कहा कि इस हिंसा में टीएमसी के कार्यकर्ता भी मारे जा रहे हैं क्योंकि उनकी अपनी पार्टी के गुटों में भी काफी संघर्ष है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment