दिल्ली-एनसीआर में उमस वाली गर्मी से लोगों का रहा बुरा हाल
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को उमस वाली भीषण गर्मी से पूरे दिन लोग परेशान रहे। सोमवार सुबह से ही उमस बढने लगी थी और दिन भर आसमान में बादल छाये रहने से तेज धूप की तपिश ने परेशान तो नहीं किया पर वातावरण में आद्र्रता के स्तर में इजाफा होने से दिनभर लोग चिपचिपाहट वाली गर्मी से परेशान रहे।
![]() उमस वाली गर्मी से लोगों का रहा बुरा हाल |
आज यहां का अधिकतम तापमान भी औसत से एक डिग्री सेल्सियस ऊपर चढ़कर 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि आज यहां का न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जो आज का सामान्य तापमान रहा।
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में मंगलवार को यहां का तापमान 38 और 28 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा और इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। आज आद्र्रता का स्तर 88 फीसद रिकार्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह मौसम का मिजाज ऐसे बना रहेगा। पीतमपुरा इलाके में तो आज का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
जबकि न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में पूरे सप्ताह तापमान के 35 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने वाला है।
| Tweet![]() |