दिल्ली कैंट हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

Last Updated 26 Jun 2023 10:36:51 AM IST

दक्षिणी-पश्चिमी जिला पुलिस ने दिल्ली छावनी क्षेत्र में एक हत्या के मामले को 24 घंटे के भीतर घटित सुलझा लिया। पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।


साउथ वेस्ट के डीसीपी मनोज सी. ने बताया कि आरोपियों की पहचान विकास उर्फ फत्ती और वंशु उर्फ नकुल के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि 24 जून को शाम करीब 7:15 बजे उन्हें एक पीसीआर मिली कॉल में बताया गया कि इलाके में दो लड़कों ने एक लड़के को चाकू मार दिया है। घायल को एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान आशीष उर्फ धनु (22) के रूप में हुई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि शाम करीब छह बजे विकास और वंशु उनके घर के बाहर आया और आशीष को बुलाया। विकास और वंशु की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। मृतक के पिता ने कहा, “शाम करीब 6:30 बजे विकास और वंशु, उनके बेटे आशीष के साथ बारात घर, एपीएस रोड के पास पहुंचे  और उनके बेटे के साथ झगड़ा करने लगे। बाद में विकास ने उनके बेटे को पकड़ लिया, जबकि वंशु ने आशीष पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने दोनों को  पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे।“

पुलिस ने कहा कि मैनुअल और वैज्ञानिक खुफिया जानकारी की मदद से आरोपी विकास और वंशु को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उनकी आशीष से दुश्मनी थी, इसलिए उसे खत्म करने की योजना बनाई।

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment