बीएसईएस ने बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए की सतर्क रहने की अपील

Last Updated 25 Jun 2023 08:25:01 PM IST

बीएसईएस ने कहा कि सरल सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करके बीएसईएस और उसके उपभोक्ता मिलकर इस मानसून के सीजन में खुद को होनेे वाली घटनाओं से सुरक्षित कर सकते हैं।


Accident during rain

मानसून के दौरान आ रही परेशनियों को लेकर बीएसईएस की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि मानसून में जल-जमाव, तेज़ हवाओं के कारण पेड़ उखड़ जाना, और डालें गिरने जैसी कुछ समस्याएं हैं जिससे बिजली के उपकरणों को नुकसान पहुंचता है जिसके परिणामस्वरूप बिजली गुल हो जाती है।

इसी के चलते एहतियात के तौर पर प्रभावित क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बंद करना भी आवश्यक हो जाता है। बीएसईएस के एक अधिकारी ने कहा, "हम अपने 48 लाख से अधिक उपभोक्ताओं और दो करोड़ से अधिक निवासियों को बारिश के मौसम के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय देने के लिए तैयार हैं। इसमें उपभोक्ता बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

सरल सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करके इस मानसून में होने वाली घटनाओं से बचा जा सकता है। इसको लेकर बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) हर संभव उपाय कर रहे हैं। बताया गया कि बीएसईएस डिस्कॉम व्यापक निवारक रखरखाव को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। ग्रिड और पैनलों में नमी के संचय को कम करने के लिए सक्रिय उपाय किए जा रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment