हत्या का आरोपी 14 साल तक फरार रहने के बाद गिरफ्तार

Last Updated 24 Jun 2023 06:31:17 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहाड़गंज इलाके में हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जो पिछले 14 साल से फरार था।


accused arrested delhi police

 पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एच.जी.एस. धालीवाल ने कहा कि आरोपी की पहचान रमेश नगर निवासी विकास मेंदीरत्ता के रूप में हुई है। विकास की सूचना देने पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के मुताबिक, फरार अपराधी विकास के बारे में स्पेशल सेल को सूचना मिली थी, जिसके बाद उसकी सटीक लोकेशन जुटाने के लिए लगातार प्रयास किए गए। यह भी पता चला कि वह नियमित रूप से अपना ठिकाना बदलकर पिछले 14 वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था।

धालीवाल ने कहा कि 21 जून को विशेष इनपुट प्राप्त हुए और विकास को दिल्ली के मेजर पंकज बत्रा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि साल 2008 में विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर सज्जाउद्दीन की पिटाई की थी। इसके बाद उसे बिल्डिंग से फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

स्पेशल सीपी ने कहा कि हालांकि उसके सहयोगियों महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सैनी और तरुण भल्ला को मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह फरार हो गया था। आरोपी ने आगे बताया कि वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment