दिल्ली के मंडावली में जबरदस्त हंगामा, मंदिर के अवैध रेलिंग को हटाने पर मचा हंगामा

Last Updated 22 Jun 2023 12:55:50 PM IST

दिल्ली के मंडावली इलाके में एक मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का विरोध किये जाने के बाद पुलिस और स्थानीय निवासियों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई।


पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में स्थित शनि मंदिर के बाहर लगे अवैध रेलिंग को तोड़ने की खबर पर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। अवैध रेलिंग तोड़ने पहुंचे प्रशासन का लोगों ने जबरदस्त विरोध किया और नारेबाजी की। झड़प के बाद कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया।

स्थानीय लोगों के विरोध किये जाने के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

पूर्वी दिल्ली की DCP ने बताया कि हमें PWD से सूचना मिली कि मंदिर के चारो तरफ लगी ग्रिल फूटपाथ का अतिक्रमण कर लगाई गई है। इसे हटाने के लिए हमसे सहायता मांगी गई, हमने सहायता दी है। ग्रिल को हटा दिया गया है। कानून व्यवस्था सामान्य है। ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं है।

प्रशासन ने  मंदिर रेलिंग हटा दिया है।विरोध कर रही महिलाओं पर  पुलिस ने सख्ती दिखाना तो प्रदर्शनकारी महिलाएं लाठी और फावड़ा लेकर उनसे भिड़ गईं।

हालांकि पुलिस की तरफ से कहा गया कि ग्रिल को हटा दिया गया है। कानून व्यवस्था सामान्य है। ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं है।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment