Delhi : लक्ष्मीनगर में चली गोली कारोबारी व दो बेटे जख्मी

Last Updated 30 May 2023 10:05:11 AM IST

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित रमेश पार्क इलाके में जबरन वसूली के दौरान बदमाशों ने गोलियां चला दी।


Delhi : लक्ष्मीनगर में चली गोली कारोबारी व दो बेटे जख्मी

बताया जाता है कि बदमाशों ने उनकी दुकान में तोड़फोड़ की और बुजुर्ग कारोबारी पर चाकू, रॉड और पिस्टल की बट से हमला कर दिया। हमले में कारोबारी और उनके दोनों बेटे बुरी तरह जख्मी हो गये। पुलिस ने बताया कि घायल कारोबारी खालिद अनवर (63) इनके दोनों बेटे तारिख (34) और अनस (32) को जख्मी हालत में हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी जारी है।

 फिलहाल हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। इसमें आरोपी परिवार पर हमला करते और गोलियां चलाते देखे जा रहे हैं। सूचना मिलते ही लक्ष्मी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित खालिद की शिकायत पर हत्या के प्रयास, गैर इरादतन हत्या के प्रयास, गोली चलाने, दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपी अमीन पहलवान, जावेद और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस  सूत्रों का कहना है कि खालिद अनवर अपने परिवार के साथ गली नंबर-8, रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर में रहते हैं। इनके परिवार में तीन बेटे तारिख, शारिक और अनस है। खालिद की एरिया में रेडिमेड गारमेंट की दो अलग-अलग दुकानें हैं। रविवार रात को इनका बेटा शारिक अपनी दुकान पर मौजूद था। इस बीच फिरोज भी वहां आ गया। दोनों बैठकर बातें कर रहे थे, इस बीच अमीन पहलवान, जावेद और दो अन्य युवक वहां पहुंच गए। आरोपियों ने बुजुर्ग खालिद को पूछा और दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

दुकान के शीशें तोड़ने के अलावा सामान निकालकर बाहर कर दिया। विरोध करने पर अमीन ने पिस्टल निकाल ली। आरोपी ने पहले शारिक को लात-घूंसों से पीटा। बाद में वह बुजुर्ग खालिद की तलाश में निकल गए। बुजुर्ग उनको गली में कुछ दूर मिल गए। आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर खालिद के बेटे अनस व तारिख वहां पहुंचे तो आरोपियों ने चाकू, लोहे की रॉड व पिस्टल की बट से उन पर भी हमला कर दिया।

हमला करने के दौरान आरोपियों ने कई राउंड गोलियां भी चला दी। बाद में आरोपी धमकी देकर वहां से फरार हो गए। परिजनों का आरोप है कि अमीन और जावेद एरिया के बदमाश हैं। जबरन वसूली के लिए परिवार पर हमला किया गया है।

हमले में अनस को तीन जगह चाकू लगा है, वहीं खालिद पर पिस्टल की बट व चाकू से हमला किया गया। तारिख के सिर में गंभीर चोट लगी है। छानबीन के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिवार का एक प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसी को लेकर परिवार पर हमला हुआ है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment