ED Raid: संजय सिंह के करीबियों के घर पर ED की छापेमारी, ट्वीट कर कार्रवाई को अवैध बताया

Last Updated 24 May 2023 11:11:44 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की अब रद्द कर दी गई शराब नीति से जुड़े एक मामले में बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के कई सहयोगियों के परिसरों पर छापा मारा।


आप नेता संजय सिंह (फाइल फोटो)

आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनके करीबी सहयोगी अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के परिसरों पर तलाशी अभियान चला रहा है। ईडी ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

छापेमारी के तुरंत बाद संजय सिंह ने ईडी पर हमला बोला और उसकी कार्रवाई को अवैध बताया।

सिंह ने हिंदी में ट्वीट किया, सरकार की गुंडागर्दी चरम पर है। मैं इस तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। मैंने ईडी की फर्जी जांच का पदार्फाश पूरे देश के सामने किया है। ईडी ने अपनी गलती मानी, जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो आज ईडी ने मेरे साथी अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर पर छापा मारा।

 


सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं। यह अन्याय की पराकाष्ठा है। कितना भी अपराध हो, लड़ाई जारी रहेगी।

ईडी ने आबकारी नीति घोटाला मामले में एक चार्जशीट और तीन पूरक आरोप पत्र दाखिल किया।

 

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment