Delhi Excise Policy Scam Cases : सिसोदिया ने 2 मोबाइल फोन नष्ट करने की बात कबूली
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले (Delhi Excise Policy Scam Cases) में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister of Delhi Manish Sisodia) ने दो मोबाइल फोन नष्ट करने की बात स्वीकार कर ली है।
![]() दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया |
बता दें कि सिसोदिया से ये दोनों फोन केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मांगे थे।
सूत्रों का दावा है कि सिसोदिया ने नया मोबाइल फोन इस्तेमाल करना उसी दिन से शुरू कर दिया था जब 22 जुलाई, 2022 को केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने CBI को आबकारी घोटाले (excise scam) में जांच शुरू करने का निर्देश दिया था
सिसोदिया 1 जनवरी 2020 से 19 अगस्त 2022 के बीच 3 अलग-अलग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे। यह सब मामले की जांच के दौरान सीबीआई को पता चला।
इसस पहले सिसोदिया के कब्जे से 19 अगस्त 2022 को जांच एजेंसी ने तलाशी अभियान के दौरान एक फोन जब्त किया था।
सूत्र के मुताबिक, हमें बाद में पता चला कि सिसोदिया के कब्जे से जब्त किए गए मोबाइल फोन का इस्तेमाल उन्होंने 22 जुलाई 2022 से करना शुरू किया था। यह वह तारीख थी जब गृह मंत्रालय ने हमें आबकारी मामले (excise scam) में जांच शुरू करने का निर्देश दिया था।
सिसोदिया से पूछताछ के दौरान, माना कि उन्होंने 2 मोबाइल फोन नष्ट कर दिए थे। सिसोदिया के हवाले से कहा, इससे पहले, मैं दो सेल फोन इस्तेमाल कर रहा था, जो नष्ट हो गए हैं।
2 मोबाइल फोन के मामले में सिसोदिया को CRPC की धारा 91 का नोटिस भी दिया गया था, और जवाब में, उन्होंने इसे स्वीकार भी किया।
बता दें कि आपत्तिजनक सबूत वाले हैंडसेट को जानबूझकर नष्ट करना सिसोदिया के खिलाफ एक और गंभीर मामला बनता है।
तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया फिलहाल हिरासत में हैं, और उनकी कई जमानत याचिकाएं अदालत खारिज कर चुकी हैं।
| Tweet![]() |