दिल्लीवासियों को गर्मी और धूल से मिलेगी राहत, तेज हवा और बारिश की संभावना

Last Updated 17 May 2023 09:45:48 AM IST

दिल्लीवासियों को आज गर्मी और धूल से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और कई आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश का अनुमान जताया है।


बता दें कि कल चली धूल भरी आंधी से दिल्ली की हवा खराब स्थिती में थी। वहीं आज की बात करें तो सुबह आसमान साफ नजर आया।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 2 घंटों के दौरान आदमपुर, हिसार, हांसी, महम (हरियाणा) के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।

हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलावती, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद (यूपी) में भी मौसम का मिजाज बदलेगा और बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात) के कई स्थानों और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment