गौतम गंभीर ने 'पंजाब केसरी' के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा
भारत के पूर्व क्रिकेटर और BJP सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हिंदी दैनिक पंजाब केसरी (Hindi Dainik Punjab Kesari) के खिलाफ दो करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) में मानहानि का मुकदमा (defamation suit) दायर किया है।
![]() गंभीर ने 'पंजाब केसरी' के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा |
मुकदमा बुधवार को न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह (Justice Chandra Dhari Singh) के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। गंभीर ने अखबार, उसके संपादक आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra), और संवाददाताओं अमित कुमार (Amit Kumar) और इमरान खान (Imran Khan) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उन पर लक्षित दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक लेखों की एक श्रृंखला प्रकाशित कर पत्रकारिता की स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया है।
गंभीर ने अपने वकील के माध्यम से मुकदमा दायर किया। इसमें उन्होंने अपने दावे का समर्थन करने के लिए साक्ष्य के रूप में कई रिपोर्टों का उल्लेख किया कि अखबार ने अपनी कहानियों को 'भ्रामक' तरीके से 'विकृत' किया।
गंभीर ने जोर देकर कहा कि ये रिपोर्ट पाठकों को गुमराह करती हैं और उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करती हैं।
केस में कहा गया कि रिपोर्ट में उन्हें जातिवादी मान्यताओं वाले व्यक्ति और एक अहंकारी राजनेता के रूप में गलत तरीके से चित्रित किया गया।
| Tweet![]() |