Delhi : शाम को तेज हवा से बदला मौसम, आज हल्की बारिश की संभावना

Last Updated 16 May 2023 10:44:32 AM IST

सोमवार को दिन में तेज धूप से लोग बेहाल रहे। शाम को तेज हवा से मौसम बदल गया। मौसम विज्ञान ने मंगलवार को हल्की बारिश या कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी का पूर्वानुमान लगाया है।


सोमवार को चिलचिलाती तेज धूप व गर्मी में अपने गंतव्य को जातीं युवतियां। फोटो : अनिल सिन्हा

इससे शहर के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस अवधि का सामान्य तापमान है।

आद्र्रता का स्तर 27 से 50 प्रतिशत के बीच रहा।मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और एक या दो स्थानों पर दोपहर या शाम को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जतायी है।

अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 162 यानी ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया। पड़ोसी शहर गाजियाबाद में एक्यूआई 160, ग्रेटर नोएडा में 171, नोएडा में 186, फरीदाबाद में 100 और गुरुग्राम में 273 दर्ज किया गया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment