साउथ दिल्ली के स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
Last Updated 16 May 2023 11:24:41 AM IST
दिल्ली के साकेत में एक प्राइवेट अमृता सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
![]() |
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी के अनुसार, अमृता स्कूल को सुबह 6.33 बजे मेल आया। डीसीपी ने बताया कि बम खोजी दल द्वारा स्कूल की गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी नहीं मिला।
दिल्ली पुष्प विहार में अमृता सीनियर सेकेंडरी स्कूल को बम उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बम दस्ता के SI सुरेश यादव ने बताया, "हमें सुबह कंट्रेल रूम से इसकी ख़बर मिली थी, यहां सर्च किया गया, कहीं से बम नहीं मिला है। अभी सर्च जारी है।"
| Tweet![]() |